रायपुर. शहर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने अब पुलिस सख्त रुख अपना रही है। शहर के जय स्तंभ चौक पर शनिवार को घरों से निकले लोगों को रोका गया। बेवजह घूमता पाए जाने पर लोगों की गाड़ियां जब्त कर ली गईं, कुछ लोगों को समझाइश देकर वापस घर भेज दिया गया। सुबह रायपुर के एएसपी, एसपी, डीएसपी और कलेक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारियों का दस्ता सड़कों पर सायरन को शोर के साथ निकला। इस काफिले का संदेश एक ही है कि आम लोग घरों पर ही रहें। 21 दिन के लॉकडाउन ने 11 दिन पूरे कर लिए है।
कलेक्टर ने थमाया नोटिस
कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने नगर सैनिक के जिला सेनानी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल कलेक्टर ले कोरोनावायरस आपदा प्रबंधन के काम में लगे अनुविभागीय दंडाधिकरियों, पुलिस अधिकारियों और नगर निगम ,रायपुर के जोन कमिश्नर्स की सुरक्षा के लिए एक-एक नगर सैनिक की डयूटी लगाने का आदेश दिया था। इसे नगर सेना के जिला अधिकारी ने गंभीरता से लिया ही नहीं। कलेक्टर ने इस समय आपदा प्रबंधन के काम में लगे अफसरों का गाड़ियां देने के भी निर्देश दिए हैं।